मानवता के लिए श्री रामचरितमानस व्याख्यान एवं श्रीरामचरितमानस दोहा वाचन प्रतियोगिता

Organised by:   हिन्दी विभाग, आईक्यूएसी एवं संस्कृति संज्ञान
Date:  26 अगस्त 2025
Time:  3 बजे (शाम)
Venue:  मल्टीपर्पज हॉल
Total number of Participants:  100
Coordinator(s)
  1. प्रो.अनिल राय
  2. डॉ.प्रदीप कुमार सिंघल
 
हिन्दी विभाग,आईक्यूएसी एवं संस्कृति संज्ञान के संयुक्त तत्वावधान में “मानवता के लिए श्रीरामचरितमानस व्याख्यान एवं श्रीरामचरितमानस दोहा वाचन प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.नचिकेता सिंह ने स्वागत वक्तव्य दिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दुष्यंत गौतम,अति विशिष्ट अतिथि डॉ.आलोक कुमार मिश्र,विशिष्ट अतिथि श्री गुलाबचंद शुक्ल,कार्यक्रम के आयोजक डॉ.प्रदीप कुमार सिंघल,आईक्यूएसी सदस्य प्रो.आदित्य प्रकाश त्रिपाठी आदि ने रामचरितमानस में निहित उद्देश्यों और सीखों को सबके सामने रखा। कार्यक्रम के संयोजक प्रो.अनिल राय ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। संचालन डॉ.नीरज कुमार मिश्र ने किया। दूसरे सत्र क प्रतियोगिता में 75 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रो.रीनू गुप्ता,प्रो.दीपिका वर्मा,प्रो. सरिता,डॉ. संदीप यादव,डॉ.मनु उमेश,डॉ.रामरूप मीना,डॉ.मनोज कुमार,डॉ.वत्सल सिंह,डॉ.सारिका त्यागी,डॉ.रोली रघुवंशी,डॉ.सोनिया आदि प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में शामिल थे।