Society

विभागीय साहित्यिक मंचसृजन’ :
          हिंदी विभाग द्वारा वर्ष 2014 में साहित्यिक गतिविधियों के विशेष आयोजन हेतु विभागीय साहित्यिक मंच ‘सृजन’ का गठन इस उद्देश्य से किया गया है कि विद्यार्थियों के अंतर्गत साहित्यिक चेतना का समुचित विकास हो सके। अपने इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु हिंदी विभाग द्वारा विभागीय साहित्यिक मंच ‘सृजन’ के परामर्शदाता एवं छात्र कार्यकारिणी का गठन प्रत्येक अकादमिक सत्र में नवीन रूप से किया जाता रहा है और संबंधित परामर्शदाता द्वारा दिए गए परामर्श के अनुसार उक्त कार्यकारिणी के द्वारा अकादमिक सत्र के दौरान अनेक प्रकार की साहित्यिक गतिविधियों के आयोजन का संयोजन किया जाता रहा है, जिन आयोजनों में संबंधित विभाग के शिक्षक एवं विद्यार्थी भाग लेते रहे हैं। वर्तमान अकादमिक सत्र : 2021-22 हेतु हिंदी विभाग के साहित्यिक मंच ‘सृजन’ के परामर्शदाता एवं नवगठित छात्र कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के नाम इस प्रकार हैं:
परामर्शदाता : डॉ. रामरूप मीना
छात्र कार्यकारिणी :

    1. अध्यक्ष साक्षी तिवारी, {बी.ए.(ऑनर्स) हिंदी, पंचम सेमेस्टर (तृतीय वर्ष)}
    2. उपाध्यक्ष भारत, {बी.ए.(ऑनर्स) हिंदी, पंचम सेमेस्टर (तृतीय वर्ष)}
    3. कोषाध्यक्ष अंजली कन्नौजिया, {बी.ए.(ऑनर्स) हिंदी, पंचम सेमेस्टर (तृतीय वर्ष)}
    4. सचिव प्राक्षी गौतम, {बी.ए.(ऑनर्स) हिंदी, तृतीय सेमेस्टर (द्वितीय वर्ष)}
    5. कक्षा प्रतिनिधि – रितु, {बी.ए.(ऑनर्स) हिंदी, तृतीय सेमेस्टर (द्वितीय वर्ष)}
    6. कक्षा प्रतिनिधि नीतीश कुमार, {बी.ए. (ऑनर्स) हिंदी, तृतीय वर्ष (पंचम सेमेस्टर)}
      • साहित्यिक मंचसृजनके तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम / छात्र प्रतियोगिता :

सत्र : 2017-18

      • सृजनपरामर्शदाता :
        1. विभागीय साहित्यिक मंच ‘सृजन’ के तत्वाधान में दिनांक 5 सितंबर 2017 को ‘शिक्षक दिवस’ के अवसर पर महाविद्यालय में स्थानीय स्तर पर विद्यार्थी जीवन में शिक्षक की भूमिका शीर्षक विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
        2. विभागीय साहित्यिक मंच ‘सृजन’ के तत्वाधान में महाविद्यालय में स्थानीय स्तर पर दिनांक 14 सितंबर 2017 को ‘हिंदी दिवस’ के अवसर पर स्लोगनलेखन तथा वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

सत्र : 2018-19

      • सृजनपरामर्शदाता :
        1. विभागीय साहित्यिक मंच ‘सृजन’ के तत्वाधान में हिंदी विभाग के नवागंतुक विद्यार्थियों का स्वागत कार्यक्रम वर्ष 2018 के अगस्त माह में आयोजित किया गया।
        2. विभागीय साहित्यिक मंच ‘सृजन’ के तत्वाधान में वर्ष 2019 के फरवरी माह में निबंध लेखन प्रतियोगिता”, “हिंदी साहित्य आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताऔरमौखिक कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

सत्र : 2019-20

      • सृजनपरामर्शदाता: डॉ. सुनीता सक्सेना
        1. विभागीय साहित्यिक मंच ‘सृजन’ के तत्वाधान में महाविद्यालय में स्थानीय स्तर पर दिनांक 28 अगस्त 2019 को हिंदी विभाग के नवागंतुक विद्यार्थियों का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया।
        2. विभागीय साहित्यिक मंच ‘सृजन’ के तत्वाधान में महाविद्यालय में स्थानीय स्तर पर दिनांक 18 अक्टूबर 2019 को मुंशी प्रेमचंद की कहानियों पर आधारित फिल्मप्रदर्शन (बूढ़ी काकी एवं ठाकुर का कुआं शीर्षक कहानियों के विशेष संदर्भ में) कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
        3. विभागीय साहित्यिक मंच ‘सृजन’ के तत्वाधान में महाविद्यालय में स्थानीय स्तर पर दिनांक 18 अक्टूबर 2019 को प्रेमचंद पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
        4. विभागीय साहित्यिक मंच ‘सृजन’ के तत्वाधान में हिंदी विभाग के अनेक शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा दिनांक 7 नवंबर 2019 को ऑल इंडिया रेडियो”, नई दिल्ली का दर्शनार्थ अवलोकन संप्रेषण अथवा संचार कौशल की तकनीक को समझने के उद्देश्य से किया गया।

सत्र : 2020-21

      • सृजनपरामर्शदाता : डॉ. अमित सिंह
        1. विभागीय साहित्यिक मंच ‘सृजन’ के तत्वाधान में दिनांक 8 फरवरी 2021 को हिंदी विभाग के नवागंतुक विद्यार्थियों का स्वागत कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किया गया।
        2. विभागीय साहित्यिक मंच ‘सृजन’ के तत्वाधान में दिनांक 4 मार्च 2021 को अंत: महाविद्यालय मध्यकालीन (भक्तिकाल एवं रीतिकाल) साहित्यिक पाठ गायन प्रतियोगिता का गूगल मीट लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आयोजन किया गया।

सत्र : 2021-22

      • सृजनपरामर्शदाता : डॉ. रामरूप मीना
        1. विभागीय साहित्यिक मंच ‘सृजन’ द्वारा वर्ष 2021 के ‘हिंदी दिवस’ के उपलक्ष में अंत: महाविद्यालय स्वरचित हिंदी कविता पाठ प्रतियोगिता शीर्षक ऑनलाइन साहित्यिक प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार, दिनांक 14 सितंबर 2021 को सायंकाल 4:00 बजे गूगल मीट लिंक के माध्यम से आयोजित किया गया ।
सत्र : 2024-25
 
रिपोर्ट   (हिंदी विभाग) दिनांक 6 मार्च 2025 को श्यामलाल महाविद्यालय (सांध्य) के हिंदी विभाग में आयोजित प्रतियोगिताएं
 
दिल्ली विश्वविद्यालय के श्यामलाल महाविद्यालय (सांध्य) के हिंदी विभाग की सोसायटी ” सृजन: साहित्यिक मंच”  ने अंतर-महाविद्यालयी प्रतियोगिता के तहत स्वरचित कविता-पाठ और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता के विषय – सशक्त महिला -सशक्त राष्ट्र, होली के रंग खुशियों के संग, बाल अधिकार ,डिजिटल इंडिया आदि थे।
 
कॉलेज के प्राचार्य प्रो.नचिकेता सिंह ने ऐसे आयोजनों की सार्थकता को बताने के साथ सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सृजन के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि साहित्य और कला समाज की गहरी पड़ताल करते हैं। हमारा महाविद्यालय अतिथि देवो भवः के भाव से सभी का हमेशा स्वागत करता है।आज का यह आयोजन उसी का प्रमाण है।यह आयोजन निष्ठापूर्वक किए गए काम का प्रतिफलन है।
 
इस आयोजन में दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों से बड़ी संख्या में आये प्रतिभागियों ने भाग लिया।स्वरचित कविता -पाठ की जज
डॉ. सुनीता सक्सेना और डॉ. दीपिका वर्मा 
ने प्रथम,द्वितीय, तृतीय और सांत्वना पुरस्कार विजेताओं में क्रमश- खुशी केन,आदित्य ,निशांत और संदीप कुमार के साथ पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता की जज सुश्री अंजुबाला,डॉ. अरुणा चौधरी ने क्रमश- देवंती गुप्ता,खुशी शर्मा, दीप्ति शर्मा और मैहरचंद का चयन किया।
 
हिंदी विभाग की प्रभारी और सृजन की कन्वेनर प्रो.सुमित्रा ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने आने में मदद मिलती है। अपने भावों को कविता और चित्रकला के माध्यम से व्यक्त करने के लिए प्रतियोगिता में भाग लेना ही महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने इस आयोजन की आयोजन समिति के साथ,इससे जुड़ी सभी टीमों का धन्यवाद किया।
 
इस आयोजन में हिंदी विभाग के प्रो.अनिल राय, डॉ. सुनीता खुराना, प्रो.सरिता,डॉ.रीनू गुप्ता, डॉ. रामरूप मीणा,डॉ. प्रणव ठाकुर,डॉ. नीरज कुमार मिश्र तथा अन्य विभागों के अध्यापकों में प्रो.कुमार प्रशांत.प्रो.आदित्य प्रकाश त्रिपाठी,डॉ. मनु उमेश, डॉ. इला भूषण, ,डॉ.सुरभि,डॉ.मनोज कुमार, डॉ. रेखा आदि अन्य अध्यापकों के साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थियों की गरिमामय उपस्थिति रही।