अंतर-महाविद्यालयी, स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता

दिनांक- 5/03/2025

रिपोर्ट – गांधी अध्ययन केंद्र

श्यामलाल महाविद्यालय (सांध्य), दिल्ली विश्वविद्यालय के गांधी अध्ययन केंद्र ने अंतर-महाविद्यालयी, स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता का विषय था – “विकसित भारत और गांधीवादी मूल्य”।

कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य प्रो. नचिकेता सिंह ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए विकसित भारत के संबंध में गांधीवादी मूल्यों के महत्त्व को स्पष्ट किया। उन्होंने कविता को मानवमन के भावों की अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम बताया।

प्रतियोगिता में दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों के छात्रों ने एवं श्यामलाल कॉलेज (सांध्य) के अनेक विभागों के प्रतिभागियों ने विषय पर अपनी कविताएं प्रस्तुत कीं। प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल- अरुणा चौधरी, प्रणव ठाकुर और नीरज कुमार मिश्र ने सर्वसम्मति से प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार क्रमशः – खुशी, रिया, राजाबाबू को दिया । इसके अतिरिक्त दो सांत्वना पुरस्कार : योगिता और बृजलाला को दिये गये। गांधी अध्ययन केंद्र के प्रभारी डॉ. अमित सिंह ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया तथा इस प्रतियोगिता के माध्यम से गांधीवादी मूल्यों को विकसित भारत के मॉडल से जोड़कर बताया। । कार्यक्रम के अंत में गांधी अध्ययन समिति की सदस्य डाक्टर ईला भूषण ने धन्यवाद ज्ञापन कर सभी का आभार जताया और विजेताओं को शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम संयोजिका डॉ सारिका त्यागी एवं समिति के अन्य सदस्य सुश्री अंजुबाला, डॉ. रामरूप मीणा कार्यक्रम में उपस्थित रहे। विभिन्न विभागों के शिक्षक और छात्र भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

कार्यक्रम की कुछ झलकियाँ –