सर्वव्यापी निर्णय कार्यक्रम

Organised by: एनएसएस (नेशनल सर्विस स्कीम) ईकाई

Date:  25 सितंबर, 2025

Time:  शाम 4:00 बजे

Venue:  सेमिनार हॉल

Total number of Participants:  115

Coordinator(s)

  • मिस्टर गजेंद्र शर्मा

श्याम लाल कॉलेज (सांध्य) की एनएसएस (नेशनल सर्विस स्कीम) इकाई  ने   विद्यार्थियों के मानसिक विकास को ध्यान में रखते हुए उनके मनोवैज्ञानिक निर्णय लेने की क्षमता पर केंद्रित कार्यक्रम का आयोजन किया।इस कार्यक्रम का विषय थासर्वव्यापी निर्णय कार्यक्रम

इस कार्यक्रम के प्रस्तुतकर्ता समय प्रबंधन और सार्वजनिक व्यवहार प्रशिक्षक मिस्टर राम थे।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.नचिकेता सिंह ने स्वागत वक्तव्य देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपने जीवन में शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास की महत्ता को समझने की जरूरत है। सही समय पर लिया गया सही निर्णय उस व्यक्ति के साथ उसके सामाजिक विकास में सहायक है।यही वजह है कि सही निर्णय लेने से युवाओं में सामाजिक जिम्मेदारी और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा मिलता है।

कार्यक्रम के गेस्ट मिस्टर राम ने निर्णय लेने के समय प्रबंधन के महत्व को PPT के माध्यम से विद्यार्थियों के सामने प्रस्तुत किया। धन्यवाद ज्ञापन राजनीति विभाग की सुश्री.एस.श्रुति ने किया।एनएसएस के संयोजक श्री गजेंद्र शर्मा के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।

कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की छात्रा श्रेया त्रिपाठी ने किया।

इस कार्यक्रम में एनएसएस के सभी शिक्षक सदस्य,अन्य विभागों के शिक्षकों,एनएसएस

छात्र पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।