पुस्तक मेले में पुस्तक विमोचन एवं परिचर्चा

नई दिल्ली, विश्व पुस्तक मेला के अवसर पर “ई-गवर्नेंस इन इंडिया: पुस्तक का विमोचन एवं परिचर्चा का आयोजन हॉल 5A,भारत मंडपम के लेखक कॉर्नर मंच में किया गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में पुस्तक की लेखिका प्रो.संगीता ढाल, (राजनीति विभाग, कालिंदी कॉलेज,दिल्ली विश्वविद्यालय) ने संक्षिप्त भूमिका प्रस्तुति करते हुए, पुस्तक के विषय और उसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला गया। इस परिचर्चा के दौरान अतिथि वक्ता प्रो.रेखा सक्सेना( विभागाध्यक्ष,राजनीति विभाग ,दिल्ली विश्वविद्यालय ) ने डिजिटल तकनीक के माध्यम से प्रशासनिक सुधार, पारदर्शिता, जवाबदेही आदि पहलुओं पर अपनी बात रखी। इस परिचर्चा की दूसरी अतिथि वक्ता प्रो.चारु मल्होत्रा ( इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, नई दिल्ली) ने इस पुस्तक में निहित नागरिकों तक सरकारी सेवाओं की पहुँच को आसान बनाने जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर विचार व्यक्त किए।

रूटलेज प्रकाशन के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित अमित कुमार ने इस पुस्तक के महत्त्व और इसके प्रकाशन से जुड़े तथ्यों को साझा किया।
इस पुस्तक के दूसरे लेखक प्रो.नचिकेता सिंह ( प्राचार्य, श्यामलाल कॉलेज ,सांध्य ) ने अपनी इस पुस्तक के महत्वपूर्ण बिंदुओं को रेखांकित करते हुए बताया कि ई-गवर्नेंस किस प्रकार शासन प्रणाली को अधिक प्रभावी, उत्तरदायी और जन–केंद्रित बना रही है। उन्होंने इस पुस्तक में निहित ई – गवर्नेंस से जुड़े सिद्धांतों और उसकी प्रासंगिकता के पक्षों पर विचार व्यक्त किए।

इस विमोचन कार्यक्रम में श्यामलाल कॉलेज (सांध्य) के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों के साथ अन्य महाविद्यालयों के शिक्षकों , विद्यार्थियों और पाठकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।